अमरोहा, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में रिटायर्ड फौजी की शिक्षिका बेटी ने खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया। शिक्षिका ने खुद को गोली क्यों मारी इस बारे में अभी कुछ पता नहीं लग पाया है। मामला गजरौला क्षेत्र के मोहल्ला बुद्धनगर नाईपुरा का हैं।


भारतीय सेना में सूबेदार पद से रिटायर्ड फौजी ओमकार सिंह की 24 वर्षीय शिक्षिका बेटी अरुणा चौधरी ने घर में रखे लाईसेंसी रिवॉल्वर से खुद पर गोली चला दी और गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन-फानन में परिजन उसको उपचार के लिए मेरठ ले गये, लेकिन उपचार के दौरान शिक्षिका ने दम तोड़ दिया।




घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अरुणा सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल में दो वर्ष से शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। शिक्षिका की मौत के बारे में फिलहाल परिवार की तरफ से भी कुछ नहीं कहा गया है। फिलहाल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।