बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के चाईछपरा गांव में शनिवार को एक किशोरी ने कथित रूप आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रसंग को लेकर परिजनों ने किशोरी को फटकार लगाई थी. इसी के बाद नाराज किशोरी ने घर में दुपट्टे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. किशोरी की मौत के बाद घर में हड़कंप मच गया. 


पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव 
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने रविवार को बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के चाईछपरा गांव में कल 14 वर्षीय किशोरी का शव उसके घर में लोहे की रॉड में दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ मिला. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


मामले की जांच कर रही है पुलिस 
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छानबीन में आत्महत्या का तथ्य सामने आया है और प्रथम दृष्टया ये पता चला है कि प्रेम प्रसंग को लेकर परिजनों ने किशोरी को फटकार लगाई थी. इसी बात से नाराज किशोरी ने इस तरह का कदम उठाया. यादव ने कहा कि पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. 


ये भी पढ़ें: 


प्रोफेसर का दावा: हरिद्वार कुंभ की वजह से देश में फैला कोरोना, गंगा के पानी में भी लंबे समय तक जीवित रह सकता है वायरस


कोरोना ने दिया दर्द, मां की मौत के बाद अनाथ हुए चार मासूम...इतने बुरे हालात में भी नहीं टूटा इन बच्चों का हौसला, पढ़ें खबर  


यूपी के इस गांव में है कोरोना की दहशत, 2 महीने में 60 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत