शामली, एबीपी गंगा। शामली में एक किशोरी के दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने तमंचे के बल पर किशोरी के साथ जबरन रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित किशोरी ने पूरी आपबीती परिजनों को बताई जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पूरा मामला शामली के कांधला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां गांव के ही एक युवक ने घर में अकेली किशोरी के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने मुंह खोलने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया।
आरोप है कि पुलिस ने तहरीर में खेल करते हुए तहरीर को बदल दिया और मामला रेप की जगह छेड़छाड़ में दर्ज कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी शामली से की है। एसपी शामली ने मामले में दोबारा जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मामले में क्षेत्रीय अधिकारी राजेश कुमार तिवारी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।