नोएडा, एबीपी गंगा। थाना फेज-3 क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में 9 दिन पहले आत्महत्या के लिए मकान की तीसरी मंजिल से कूदी 19 वर्षीय युवती की गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का का कहना है कि उसकी शादी तय हो गई थी और दूल्हा दहेज में स्कॉर्पियो कार की मांग कर रहा था, इससे दुखी होकर युवती ने आत्महत्या की है। युवती की मौत के बाद कोई कार्रवाई न होने पर परिजनों ने थाने का घेराव किया।


दहेज की मांग


वाजिदपुर गांव में रहने वाली युवती के भाई प्रमोद ने बताया कि युवती की शादी तय हो गई थी, बाद में दूल्हे ने दहेज में स्कॉर्पियो कार की डिमांड की। पिता ने अपनी गरीबी का हवाला दिया और कार देने में असमर्थता जताई लेकिन, दूल्हा अपनी जिद पर अड़ा रहा। इससे दुखी होकर युवती 24 अप्रैल को मकान की तीसरी मंजिल से कूद गई। गंभीर हालत में उसे एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई।


पुलिस ने नहीं की कार्रवाई


भाई प्रमोद ने बताया कि जिस दिन लड़की ने आत्महत्या की कोशिश की, उसी दिन थाना फेज-3 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी लेकिन, पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इतना ही नहीं पुलिस को यह भी नहीं पता कि लड़की की मौत हो चुकी है।


जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी 


थाने का घेराव कर रहे मृतक युवती के परिजनों का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसे यह भी नहीं पता कि घटना की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। मृतक युवती के भाई ने बताया कि पुलिस के कार्रवाई न करने से आरोपी खुलेआम घूम रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।