मुजफ्फरनगर: प्रेम संबंधों को लेकर परिजनों ने डांटा, नाराज किशोरी ने निगला जहर
मुजफ्फरनगर में एक किशोरी ने परिजनों की डांट से नाराज होकर जहर निगल लिया. किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में परिवार के सदस्यों ने प्रेम संबंधों को लेकर किशोरी को डांट दिया. परिजनों के डांटने से नाराज होकर 17 एक वर्षीय लड़की ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना रविवार को तितावी थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पुलिस का कहना है कि किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला ने निगला जहर पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में शामली जिले की एक महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. पुलिस के मुताबिक महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने मार डाला. मामले में जांच जारी है.
प्रेमी ने दे दी जान बता दें कि हाल ही में मुजफ्फरनगर के एक गांव में प्रेमिका के खुदकुशी करने के बाद प्रेमी ने भी पेड़ पर लटकर जान दे दी थी. प्रेमी की जेब से एक डायरी मिली थी जिसमें उसने खुदकुशी का कारण बताया था. पुलिस के अनुसार अर्जुन का पड़ोस की एक युवती से प्रेम प्रसंग था. गुरुवार रात उसकी प्रेमिका ने खुदकुशी कर ली थी. प्रेमिका की खुदकुशी करने के बाद से ही अर्जुन लापता था. अर्जुन का शव शनिवार को गांव में पेड़ से लटका मिला था.
यह भी पढ़ें: