सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना युवक को पड़ा भारी, घर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट
ग्रेटर नोएडा में एक यवक के लिये सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना बवाल ए जान बन गया। कुछ दबंगों ने इस पर आपत्ति जताते हुये उसके घर में तोड़फोड़ व मारपीट की।
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली एरिया के चोरोली गांव में दबंगो ने मामूली कहासुनी के बाद दलितों परिवार के घरों में जमकर तोड़फोड़ की। दबंगों ने मौके पर मौजूद लोगों को जमकर पीटा। पुलिस का कहना है कुछ दिन पहले आकाश नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक काफी आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी, जिसके बाद लोगों में काफी रोष था।
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी। इस बीच देर शाम गांव के कुछ दबंग युवकों ने पहले शराब पी और फिर बाद में आकाश के घर में घुसकर जमकर तोडफ़ोड़ की और जो सामने रोकने आया उसे भी पीटा। फिलहाल पुलिस का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
दबंगों ने घरों में तोड़फोड़ तो की ही साथ ही कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस का कहना है कि एक आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला गया है। जिसकी एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही थी लेकिन दबंगों ने कल रात शराब के नशे में घर में घुसकर गाड़ियों और सामानों में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। और जल्द ही इस पूरे मामले में सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।