मथुराः प्रेमिका से मिलने गया था युवक, गांव वालों ने पीट-पीट कर मार डाला, 7 पर केस दर्ज
मथुरा के एक गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की गांववालों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मथुरा, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह सनसनीखेज वारदात वृंदावन कोतवाली के जैत चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले गांव भारतीय की है. जानकारी के मुताबिक यहां देर रात पड़ोस के ही गांव परखम गुर्जर के रहने वाला युवक साहब सिंह अपने दोस्त लक्ष्मण सिंह को साथ लेकर प्रेमिका से मिलने भरितया गांव पहुंचा था. इस बात की भनक युवती के परिजनों और ग्रामीणों को लग गई. जिसके बाद लोगों ने युवकों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने दोनों को पीटना शुरू कर दिया. पिटाई के दौरान साहब सिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरे युवक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भरतिया गांव पहुंची. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. ताया जा रहा है कि लड़की ठाकुर समाज से ताल्लुक पर रखती है और लड़का गुर्जर समाज से है. फिलहाल, हत्या के बाद दोनों गांवों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. किसी भी अप्रिय घटना की आशंका के चलते दोनों गांवों में भारी संख्या में पुलिसबल तैना कर दिया गया है.
पीट कर हत्या एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवकों को कुछ लोगों द्वारा घेरकर पीटा जा रहा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पर एक व्यक्ति को मृत पाया. दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल भेज दिया.
7 लोगों पर केस मृतक के परिजनों ने तहरीर दी है कि वह अपने दोस्त के साथ एक लड़की से मिलने के लिए उसके घर गया था. जहां परिजनों ओर ग्रामीणों ने विरोध किया और उसके साथ वारदात को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. इनमें से से 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ेंः
Film City in UP: कांग्रेस के बाद अब अखिलेश ने बताया अपना प्रोजेक्ट, श्रेय लेने का लगाया आरोप UP Election 2022: अभी से चुनावी तैयारियों में जुटी बसपा, संगठन में किए बड़े बदलाव, जानिए किसका बढ़ा कद