Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अजीब मामला सामने आया है. लखनऊ में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी को लगातार परेशान किया जा रहा है. महिला पुलिसकर्मी को एक युवक ब्लैकमेल कर रहा है. बात न करने पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दे रहा है. युवक महिला पुलिसकर्मी की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है. 


दरअसल, लखनऊ में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी को एक युवक करीब पांच महीने से ब्लैकमेल कर रहा है. महिला पुलिसकर्मी युवक से परेशान होकर आखिर पुलिस में इसकी शिकायत की है. महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि प्रयागराज के हंडिया निवासी अंशुमान पांडेय लगातार मुझे प्रताड़ित कर रहा है.  


आरोपी के 87 मोबाइल नंबर अब तक किए हैं ब्लॉक 


लखनऊ में तैनात महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि युवक फोन करके दोस्ती करने और बात करने का दबाव बना रहा है. साथ ही युवक शादी करने के लिए भी दबाव बना रहा है. बात और शादी से इंकार करने पर मुझे बदनाम करने का धमकी दे रहा है.  महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि वह आरोपी युवक के अब तक 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए हैं. 


महिला पुलिसकर्मी ने दर्ज कराया मुकदमा 


लखनऊ में तैनात महिला पुलिसकर्मी युवक से परेशान होकर आखिर पुलिस में शिकायत की है. पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने लखनऊ के हजरतगंज के महिला थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला पुलिसकर्मी के शिकायत दर्ज कराने पर प्रताड़ित का मामला सबके सामने आया है, इस मामले को लेकर पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल मामले को लेकर जांच में पुलिस जुट गई है. आरोपी युवक की तलाश जारी है. उसको हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करेगी.


महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क 


पूरे देश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर ऐसे भी पुलिस काफी सतर्क है और अब महिला पुलिसकर्मी को ही परेशान करने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर महिला पुलिसकर्मी ने इसकी शिकायत भी की है. इसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है. बहुत जल्द पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई करेगी.


ये भी पढ़ें: लेटरल एंट्री से नियुक्ति का फैसला रद्द होने पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा