Firozabad News: अगर आपके पास किसी अनजान व्यक्ति का फोन आए और वह आपको किसी भी तरह का लालच दे रहा है तो आप सावधान हो जाइये और उनकी किसी भी बातों पर यकीन न करें. क्योंकि ऐसा करने से आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं और अपना रुपया गवा सकते हैं. फिरोजाबाद में एक युवक ने गिफ्ट के लालच में आकर लाखों रुपये गवा दिये हैं. साइबर ठग ने यूके की महिला बनकर युवक को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था.


फिरोजाबाद के शिकोहाबाद का रहने वाले शिवलाल के व्हाट्सएप पर मैसेज आया की आपको एक गिफ्ट आइटम देना है. महिला ने मैसेज पर अपना नाम जेसिका बताया.  शिवलाल को को विश्वास दिलाने के लिए साइबर ठग ने गिफ्ट आइटम का कॉन्साइटमेंट नंबर भी भेज दिया. शिवलाल ने जब उसको ऑनलाइन ट्रैक किया तो उसका पता महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना बताया. साइबर ठग ने शिवलाल को फोन किया और उसको कहा की तुम्हे गिफ्ट के लिए थोड़े रुपये खर्च करने होंगे.  थोड़े के चक्कर में शिवलाल ने उसको 18 लाख रुपये से अधिक पैस उसे दे दिए.


ठगों ने युवक को ऐसे जाल में फंसाया
साइबर ठग ने शिवलाल को फोन किया कि युवक को बताया कि आपको 25 हजार 700 रुपये मुझे भेजने होंगे, तब आपका यह पार्सल आगे बढ़ेगा. शिवलाल ने यूपीआई से इस पेमेंट को कर दिया. साइबर ठग ने फिर से शिवलाल को अपनी बातों में फसाया और कहा आपको 70 हजार रुपये की पेमेंट और भेजनी होगी. इस धनराशि को इसलिए लिया जा रहा है कि यह गिफ्ट पैक पर फाइन के रूप में होगा. उसका भी भुगतान शिवलाल ने कर दिया. शिवलाल के पास तीसरी बार फोन आया और कहा कि अभी गिफ्ट पैक भेजने में आपको दिक्कत आ रही है इसलिए आपका एंटी टेररिज्म सर्टिफिकेट बनेगा उसके लिए आपको 1 लाख 30 हजार की पेमेंट भेजनी होगी.


शिवलाल ने उसका भी भुगतान कर दिया फिर ठग ने शिवलाल को चौथी बार कॉल किया और कहा कि अभी इसको भेजने में फिर से दिक्कत आ रही है आपका एनओसी सर्टिफिकेट और बनेगा, उसके लिए 2 लाख 80 हजार रुपये और भेजने होंगे. शिवलाल ने लालच के चक्कर में उसका भी भुगतान कर दिया. शिवलाल साइबर ठगो के जाल में ऐसा फसता गया कि वह उन पर आंख बंद करके भरोसा करने लगा उसने कन्वर्सेशन के नाम पर पांचवी बार 4 लाख 80 हजार रुपये दे दिए. उसके बाद फिर साइबर ठग ने उसको छठवीं बार 8 लाख 76 हजार के भुगतान करने की कहा तो शिवलाल ने उसका भी भुगतान कर दिया. इस तरह युवक ने 18 लाख 61 हजार 700 रुपये ठगों को भेज दिये. 


शिवलाल के जब 18 लाख रुपये से अधिक रुपये चले गए, जब उसे साइबर ठग ने फिर से 7 लाख रुपये कोड के नाम पर मांगे तो उसको शक हुआ कि वह ठगी शिकार हो गया है.  उसने साइबर ठग को रुपये नहीं दिए और साइबर थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराया है. अब पुलिस इस ठगी के करने वाले की तलाश में जुटी है.


ये भी पढ़ें: अयोध्या को जल्द मिलेगी नई इलेक्ट्रॉनिक बसों की सौगात, 120 बस खरीदरने की तैयारी