Prayagraj News: प्रयागराज में सूदखोरों के उत्पीड़न से तंग आकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. आरोप है कि मूल रकम और ब्याज के पैसे चुकता होने के बावजूद सूदखोर और पैसों की डिमांड करते थे और खुदकुशी करने वाले युवक को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान कर धमकी भी देते रहते थे. दो दिन पहले सूदखोर उसके घर पर आ गए थे और एक बार फिर से धमकाया था. परिवार वालों का आरोप है कि युवक ने सूदखोरों की धमकी से तंग आकर अपनी जान दी. 


परिवार वालों की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने इस मामले में तीन सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस मामले में अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस अफसरों का कहना है कि जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


यह सनसनीखेज घटना यमुनानगर जोन के करछना थाना क्षेत्र के डीहा गांव की है. जानकारी के मुताबिक राजा बाबू यादव नाम का शख्स कुछ दिनों पहले ही छुट्टी पर अपने गांव आया था. यहां उसने कुछ पैसे सूदखोरों से कर्ज के तौर पर लिए थे. उसने गांव के हीरालाल सोनकर के बेटों दिनेश मनोज और मुन्ना सोनकर से कर्ज लिया था. तीनों सगे भाई ब्याज पर पैसे देते हैं और सूदखोरी का काम करते हैं. परिवार वालों के मुताबिक राजा बाबू यादव ने मूल और ब्याज के पैसे तय समय पर ही चुकता कर दिए थे. 


पैसे की मांग कर धमकी देते थे आरोपी
परिवार वालों का आरोप है कि ब्याज का पैसा चुकता करने के बावजूद सोनकर ब्रदर्स और पैसे की डिमांड करते थे. पैसों की डिमांड करके राजा बाबू को धमकाया जाता था. पत्नी सुमन के मुताबिक सोनकर ब्रदर्स सोमवार की शाम को घर पर चढ़कर आए थे. उन्होंने धमकी दी थी कि कुछ हजार रुपयों के बदले दस लाख रुपये वसूले जाएंगे. पैसे नहीं देने पर पिटाई करने और जान से मारने की भी धमकी दी थी.


आरोपों के मुताबिक राजा बाबू यादव को मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी प्रताड़ित किया जाता था, इसी वजह से उसने मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिया गया है. मृतक की पत्नी सुमन की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने आरोपी सोनकर ब्रदर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हीरालाल सोनकर के बेटों दिनेश - मनोज और मुन्ना सोनकर से कर्ज लिया था. पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है.


ये भी पढ़ें: एबीपी से बोले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद- महाकुंभ के लिए मुस्लिम मस्जिदों से कराएं ऐलान कि...