हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव बेतवा नदी के किनारे पड़ा हुआ मिला. स्थानीय लोगों के मुताबिक जंगली जानवरों ने शव को नोचकर अर्ध विक्षिप्त कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक के पर्स से बरामद दस्तावेजों से उसके परिजनों को सूचना दी गई.
परिवार में मचा कोहराम
मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय की सदर कोतवाली क्षेत्र के केसरिया का डेरा गांव का है, जहां बेतवा नदी में नहाने गए लोगों ने नदी किनारे एक युवक का शव देखा. शव को जंगली जानवरों ने नोच था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. बरामद आईडी प्रूफ से मृतक युवक की पहचान कबरई थाना क्षेत्र के राजीव नगर निवासी बुद्ध प्रकाश के रूप में हुई है. युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें: