सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रामपुर बरकोनिया थाने से कुछ दूरी पर सड़क किनारे देर रात एक शख्स का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सड़क किनारे शव को देखकर राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
रामपुर बरकोनिया थाने से महज 200 मीटर दूरी पर देर रात बब्बल चन्द्रवंशी निवासी चपाईल गांव थाना पन्नूगंज का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला. आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव के सिर और चेहरे पर चोट के निशान देखकर हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने जांच की मांग की है तो वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
सिर पर से चोट के निशान
वहीं, मृतक के रिश्तेदार विजय सिंह का कहना है कि शव देखकर ही पता चल रहा है कि सिर पर से चोट के निशान हैं. सिर और मुंह से लगातार खून बहना हत्या की ओर इशारा करता है. जबकि, पुलिस कह रही है कि बब्बल करंट लगने से गिर पड़े जिसकी वजह से उनकी मौत हुई होगी. जहां शव मिला वहां कोई खून नहीं गिरा हुआ था, जबकि सिर से लगातार खून बह रहा था. करंट लगने से खून नहीं आएगा. परिजन चाहते हैं कि घटना की जांच होनी चाहिए.
की गई हत्या
वहीं, मृतक के लड़के प्रदीप ने बताया कि उनके पिताजी के सिर और मुंह से खून निकल रहा था. जबकि, घटनास्थल पर कोई खून नहीं गिरा है. पिता की हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें: