Chandauli Waterfall Accident: गर्मी से परेशान लोग इस समय पहाड़ों की तरफ रुख करते हुए पर्यटन स्थलों की तरफ जा रहे हैं. चंदौली जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित विश्व प्रसिद्ध राज दरी देव दरी जलप्रपात पर भी बड़ी संख्या में सैलानी आसपास के जिलों के अलावा बिहार से भी पहुंच रहे हैं. कई बार लोग जलप्रपात का लुफ्त उठाने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं. जिस कारण लगातार हादसे भी हो रहे हैं. ऐसी ही घटना मंगलवार शाम हुई जब एक युवक राज दरी जलप्रपात में नहाते समय अचानक गहरे कुंड में जा गिरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. 


कुंड में गिरा युवक 
बारिश के कारण जलप्रपात पर जल प्रवाह देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. इसी क्रम में बक्सर से 10 युवकों का एक दल मंगलवार को राज दरी जलप्रपात पहुंचा था. यहां पर इन युवकों में से मनोज वर्मा नहाते नहाते अचानक जल प्रपात के कुंड में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, इस दौरान तेज बहाव में जब युवक बह रहा था तो उसके दोस्तों ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया और शोर भी मचाया लेकिन बचा नहीं पाए.


बाहर निकाला गया शव 
मंगलवार की शाम को काफी प्रयास किया गया लेकिन युवक का शव बरामद नहीं हुआ. इस दौरान घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो वो भी राज दरी आ पहुंचे. काफी प्रयास और खोजबीन के बाद स्थानीय लोगों ने बुधवार की देर शाम युवक का शव राज दरी जलप्रपात की कुंड से बाहर निकाला. इस दौरान मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और दोस्तों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


तेज था पानी का बहाव 
मृतक के दोस्त विशाल ने बताया की अपने 10 दोस्तों के साथ राज दरी घूमने आए थे. जलप्रपात में नहाते समय मनोज वर्मा  फिसलकर तेज बहाव वाले पानी में बहने लगा. पकड़ने का काफी प्रयास किया गया लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वो जल कुडं में चला गया. इसकी सूचना जब वन विभाग को दी तो वो सिर्फ कागजी कार्रवाई कर चले गए.


बचा नहीं पाए
मृतक के दोस्त रितेश ने बताया कि राज दरी जल प्रपात में नहाने के दौरान ये दुर्घटना हुई है. बचाने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन, पानी का बहाव काफी तेज होने से मनोज कुमार वर्मा को बचा नहीं पाए.



ये भी पढ़ें: 


आगरा: महिला और उसके तीन बच्चों की हत्या से हड़कंप, लाश के पास मिला पूजा का सामान, जांच में जुटी पुलिस


प्रियंका गांधी का हमला, बोलीं- जिस 'प्रॉपर्टी' पर योगी जी बैठे हैं, जनता उसे जब्त कर सकती है