पुलिस हिरासत में युवक की मौत, थानाध्यक्ष समेत दो पर हत्या का मुकदमा दर्ज
सोनभद्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि हिरासत में पुलिसकर्मियों ने उसके बेटे को बेइंतहा पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी।
सोनभद्र, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पन्नूगंज क्षेत्र में चोरी के आरोप में गिरफ़्तार एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में थाना परिसर में मौत हो गयी और इस मामले में सम्बन्धित थानाध्यक्ष समेत दो लोगों के खिलाफ बुधवार को हत्या का मामला दर्ज किया गया। जिला प्रशासन ने मामले की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिये हैं। जांच उपजिलाधिकारी प्रकाश चंद्र को सौंपी गयी है।
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने शिवम (25) को सोमवार को सरसों की बोरी चोरी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था और मंगलवार शाम उसकी अचानक तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। मृतक के पिता उमापति शुक्ला ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि हिरासत में पुलिसकर्मियों ने उसके बेटे को बेइंतहा पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि इस मामले में पन्नूगंज के थानाध्यक्ष राम नारायण तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और राम नारायण को निलम्बित कर दिया गया है।
परिजनों का कहना है कि वे मंगलवार को शिवम से मिलने के लिए थाने पर गए थे और शाम पांच बजे तक वह बिल्कुल ठीक था। शाम करीब सात बजे परिजन को ग्राम प्रधान के जरिए शिवम की तबीयत खराब होने की सूचना मिली, जिसके बाद उसकी मौत की खबर आई।