Bareilly News: बरेली में अपनी पत्नी को ससुराल लेकर गया एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया. उसकी बाइक रामगंगा फ्लाईओवर पर मिली और वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने सास-ससुर को बताया है. वहीं मामला तीन थाना क्षेत्रों में उलझ कर रह गया तो परिजनों ने एसएसपी ऑफिस का घेराव किया.
दरअसल बरेली के नबाबगंज थाना क्षेत्र के परोथी गांव के रहने वाले द्वारका प्रसाद का बेटा राहुल कुमार रविवार की सुबह अपनी पत्नी को लेकर अपनी ससुराल क्योलड़िया थाना क्षेत्र के कुंवरपुर तुलसी पट्टी गया था. शाम को राहुल के पिता ने उसे फोन करके पूछा कि वापिस कब आओगे तो उसने कहा कि वो सोमवार सुबह वापस आएगा. वहीं रविवार की शाम सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रामगंगा पुल पर राहुल की मोटरसाइकिल खड़ी मिली. बाइक पर राहुल का पर्स और सुसाइड नोट भी मिला. सुसाइड नोट में राहुल ने लिखा है कि उसके सास-ससुर उसे बहुत परेशान करते हैं, इसलिए वो गंगा में कूदकर अपनी जान दे रहा है.
जिसके बाद सुसाइड नोट में लिखे नम्बर पर सुभाषनगर पुलिस ने फोन करके घर वालों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे राहुल के परिजनों ने गोताखोरों की मदद से रामगंगा में तलाश करवाई लेकिन राहुल नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने सुभाषनगर पुलिस को मुकदमा लिखने के लिए तहरीर दी लेकिन सुभाषनगर पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ते हुए मामला नबाबगंज का बता दिया. परिजन जब नबाबगंज थाने पहुंचे तो वहां से भी उन्हें टरका दिया गया और क्योलड़िया थाने भेज दिया गया. क्योलड़िया थाने में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे और एसएसपी के आदेश के बाद क्योलड़िया थाने में राहुल की गुमशुदगी दर्ज की गई. राहुल एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था.
बड़ा सवाल ये है कि क्योलाड़िया से रामगंगा करीब 50 किलोमीटर दूर है. अगर राहुल को सुसाइड करना था तो वो इतनी दूर क्यों आएगा. वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि राहुल की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश रामगंगा में भी की जा रही हैं. उसकी बाइक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है उस दिशा में भी काम किया जा रहा है. फिलहाल राहुल के रहस्यमय ढंग से गायब होने से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः
Shivpal Yadav News: शिवपाल सिंह के रथ पर लगाई गई मुलायम सिंह की तस्वीर, देखें- कितना आलिशान है रथ
यह भी देखेंः