जालौन. बॉलीवुड कलाकार सोनू सूद लॉकडाउन में अप्रवासी मजदूरों के लिये सबसे बड़े हमदर्द बनकर उभरे. उन्होंने कई मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में उनकी हरसंभव मदद की और आज भी कर रहे हैं. अभिनेता ने उनके लिए बसों से लेकर खाने-पीने की चीजों तक का इंतज़ाम किया. सोनू सूद के इस कदम की वजह से हर ओर उनकी तारीफ हो रही है और ट्विटर पर #SonuSood सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है. लोग उन्हें 'लॉकडाउन का हीरो' बता रहे हैं.


यूपी के जनपद जालौन के एक युवा चित्रकार पुष्पेंद्र कुमार राज ने सोनू सूद से प्रभावित होकर उन्हें रियल कोरोना वॉरियर बताया, साथ ही उनकी फोटो उसने गांव और घर की दीवारों पर उकेर दी. कहते हैं, होनहार लोगों का कोई अलग देश स्थान या गांव नहीं होता और ना ही उसे किसी अत्याधुनिक उपकरणों की आवश्यकता होती है. मन में दृढ़ता और कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो वह कुछ भी कर सकता है. पुष्पेंद्र ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए अपने ही गांव की दीवारों पर कुछ घरेलू सामग्रियों के साथ कोरोना योद्धाओं की तस्वीर को उकेर दिया.





सोनू सूद ने पेंटिंग देखने की अच्छा जताई


युवा पुष्पेंद्र कुमार राज ने अपने गांव गुरु का इटौरा में अपनी ही दीवार पर कोरोना योद्धाओं एवं फिल्म अभिनेता सोनू सूद का चित्र गेरू ,चूना और कोयला के माध्यम से बनाकर एवं लोगों को कोरोना से फैली महामारी के संबंध में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. जिसके बाद उन्होंने दीवार पर बनाये गए चित्र को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. जिसके बाद इस पेंटिंग को देखकर फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने युवा चित्रकार पुष्पेंद्र की काफी तारीफ की और जिसे देखने की अपनी इच्छा जाहिर की.


पेंटिंग में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई


इससे पूर्व भी पुष्पेंद्र कुमार राज ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीत कर अपने जनपद जालौन का नाम रोशन किया. इस पेंटिंग में कोरोना योद्धाओं में डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी, डाकिया आदि विभिन्न लोगों को चित्रित किया. जिन्होंने इस वैश्विक महामारी के दौरान मानवता का फर्ज को निभाते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.


युवा चित्रकार के पिता ने बताया कि ऐसे महामारी के समय मे उनके बेटे के ऐसे कार्य उन्हें बहुत खुशी देते हैं. उनके बेट ने देश और देशवासियों को संदेश भेजा है. सोनू सूद जी की चित्र के तारीफ खुद सोनु सूद जी ने की है और गांव आने के लिए भी कहा है.


ये भी पढ़ें.


यूपी: गाजियाबाद के पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल का कोरोना वायरस से निधन, कांग्रेस ने जताया दुख

बेंगलुरू हिंसा: मेरठ के शख्स ने आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वाले के सिर पर रखा 51 लाख का इनाम, केस दर्ज