Young Man Murder in Baghpat: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) जिले के मलकपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने मामले में 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
चल रही थी रंजिश
बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मलकपुर गांव का रहने वाला विशाल पुत्र शीशपाल की गांव में ही रंजिश चल रही थी. विशाल ने कुछ लोगों पर तमंचा तान दिया था. इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद विशाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अभी कुछ दिन पहले ही विशाल जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था. इसके बाद देर रात फिर से विशाल का झगड़ा हुआ था.
गांव में दहशत
जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान कृष्णपाल के आवास के पास ये झगड़ा हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने विशाल की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर हमलावर वहां से भाग निकले. गोलियों की तड़तड़ाहट से ग्रामीण दहशत में आ गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया. युवक 2 भाई थे जिनमें वो छोटा था. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
एएसपी मनीष कुमार का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही 4 लोगों ने विशाल की गोली मारकर हत्या की है. आरोपियों को पकड़ने के लिए 2 टीमें बनाई गई हैं. इस संबंध में 3 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
ये भी पढ़ें:
Ghazipur News: महिला के घर में मिला लाइनमैन का शव, गांव के लोग जता रहे हैं इस बात की आशंका
UP News: मुज़फ्फरनगर गैंग रेप मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, NSA लगाने की है तैयारी