हरिद्वार, एबीपी गंगा। क्या मोमबत्ती बुझाने पर क्या कोई किसी की हत्या कर सकता है। एक आम इंसान तो शायद न करे, लेकिन नशेड़ी की सनक का क्या भरोसा। 2 मई को हरिद्वार के सिडकुल थानाक्षेत्र में राजा बिस्किट फैक्ट्री के पास कब्रिस्तान में हुई हत्या को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में विकास नाम के सख्स को गिरफ्तार किया है।


पुलिस के अनुसार हत्यारा विकास नशे का आदि है कब्रिस्तान में नशा करने गया था तभी वहां पर अनिल कुमार नाम का शख्स पहुंच गया। अनिल ने नशा कर रहे विकास की जली मोमबत्ती को बुझा दिया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान विकास ने पास पड़ी टाइल के टुकड़े से अनिल के सर पर वार कर दिया जिससे इनिक की मौत हो गई।


मामले में एसएसपी हरिद्वार का कहना है कि आरोपी विकास पूर्व में भी नकबजनी के मामले में जेल जा चुका है और इसका आपराधिक इतिहास है। सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर विकास को पकड़ने में सफलता मिली है। दोनों के बीच नशे को लेकर भी कहासुनी हुई थी जिसके बाद विकास ने अनिल के सर पर टाइल के टुकड़े से कई वार किए गए थे जिस वजह से अनिल की मृत्यु हो गई थी।