जालौन में ईंट से सिर कुचलकर की गई युवक की हत्या, मंदिर के नीचे गुफा में मिला शव
यूपी के जालौन में एक युवक की हत्या कर दी गई. शव मंदिर के नीचे बनी गुफा में मिला. मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई हैं. जांच पड़ताल के लिए पुलिस फोरेंसिक टीम का सहारा ले रही है.
![जालौन में ईंट से सिर कुचलकर की गई युवक की हत्या, मंदिर के नीचे गुफा में मिला शव young man murder in jalaun uttar pradesh ann जालौन में ईंट से सिर कुचलकर की गई युवक की हत्या, मंदिर के नीचे गुफा में मिला शव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/30230532/jalaun.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. युवक का शव मंदिर के नीचे बनी गुफा में मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नहीं हो पाई है शिनाख्त कोंच कोतवाली क्षेत्र के अट्टाटपोर गांव में एक 40 वर्षीय युवक की ईंट से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के बाद युवक के शव को मंदिर के नीचे बनी गुफा में फेंक दिया गया. मामला तब सामने आया जब सुबह मंदिर में लोग पूजा करने पहुंचे. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई हैं. जांच पड़ताल के लिए पुलिस फोरेंसिक टीम का सहारा ले रही है.
आपस में हुआ विवाद पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह का कहना हैं कि धार्मिक स्थल पर युवक की डेड बॉडी मिली है. हत्या के लिए ईंट का प्रयोग किया गया है. शव के आसपास से ईंट के साथ शराब के पाउच भी बरामद किए गए हैं. लगता है कि किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ था. मृतक की पहचान नहीं हुई है, पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रहीं हैं.
ये भी पढ़ें:
बहराइच: फेसबुक पर कमेंट को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद, चाकूबाजी में तीन लोग घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)