मथुरा में बेखौफ बदमाशों का आंतक, दो युवकों पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत दूसरा घायल
मथुरा में बदमाशों ने दो दोस्तों को गोली मार दी। एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
![मथुरा में बेखौफ बदमाशों का आंतक, दो युवकों पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत दूसरा घायल young man murder in mathura मथुरा में बेखौफ बदमाशों का आंतक, दो युवकों पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत दूसरा घायल](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/08/29114848/mathuramurder-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मथुरा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार दोपहर बरसाना के गांव जानू में माता मंदिर के पास मोटरसाइकल सवार दो दोस्तों पर हमलावरों ने गोलियां चलाईं जिसमें एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस के देर से पहुंचने पर खूब हंगामा किया और शव नहीं उठने दिया। बाद में अधिकारियों के काफी समझाने पर लोग शांत हुए। एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया, 'ग्रामीणों ने पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाते हुए शव सड़क पर रख कर गोवर्धन-बरसाना रोड़ जाम कर दिया। जिसे उन्हें समझाने के बाद बड़ी मुश्किल से खुलवाया जा सका।'
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार बरसाना के गांव हाथिया निवासी जमील (23) पुत्र हईक अपने दोस्त आसिफ के साथ बाइक से डीग के गांव भीलमका जा रहा था। बुधवार दोपहर करीब बारह बजे जब दोनों माता मंदिर के पास पहुंचे तो घात लगाए बैठे युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से जमील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के दो घंटे बाद पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। हंगामा करते हुए ग्रामीण बरसाना पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगा रहे थे।
इसी बीच एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस संबंध में मृतक के पिता की तहरीर पर शकील, जुबेर, अरशद और मुबारिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)