मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ में थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में नूर नगर इलाके में 10 रुपए के विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के मोहल्ला नूर नगर में देर शाम बंटी नाम के युवक और उसके दोस्त परवीन के बीच 10 रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बंटी ने प्रवीण की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रवीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परवीन के परिजनों का कहना है की हत्या का कारण मात्र 10 रुपए का विवाद था जिसके चलते बंटी ने परवीन के पर चाकू से हमला कर दिया और बंटी की हत्या कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी बंटी की तलाश शुरू कर दी है।