मेरठ में युवक की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत
उत्तर प्रदेश के मेरठ में युवक की डंडो से पिटाई की गई. हुलुहान हालात में युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक युवक की डंडो से पिटाई की गई. इलाज के दौरान अस्पताल में युवक की मौत हो गई. आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने युवक की लाठियों से पिटाई की जिससे युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि आरोपी की बेटी और युवक प्रेम करते थे जो लड़की के परिजनों को पसंद नही था इसलिए उनके बेटे की पिटाई की गई, जिसमें लड़के की मौत हो गई.
अलग है पुलिस की थ्योरी पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग की कोई बात नहीं है. दोनों पक्षों में भैंसा बुग्गी खड़ी करने को लेकर के मारपीट हुई थी, जिसके बाद मामला खत्म हो गया था. लेकिन शनिवार को एक पक्ष ने युवक की डंडो से पिटाई कर दी जिसमें उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में मुकदमा लिख लिया गया है लड़की का कोई मामला आएगा तो उसकी भी जांच की जाएगी.
इलाज के दौरान हुई मौत दरअसल, नासिर नाम के युवक की गांव के ही कुछ लोगों ने डंडो से पिटाई की जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि नासिर का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो लड़की के परिजनों को मंजूर नहीं था. लड़की के परिजनों ने ही नासिर की डंडों से पिटाई की. इसमें लड़की के पिता समेत कई अन्य लोग भी शामिल थे.
पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया शव मामले की जानकारी लगने पर नासिर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. लहुलुहान हालात में नासिर को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी लगने पर किठौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने नासिर का शव अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: