मुरादाबाद: रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या, पुलिस बोली- जल्द सलाखों के पीछे होगा हत्यारा
मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके की बुद्धि विहार कॉलोनी में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक युवक का शव देखा। मृतक युवक को गोली मारी गयी थी।
![मुरादाबाद: रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या, पुलिस बोली- जल्द सलाखों के पीछे होगा हत्यारा young man murder in moradabad मुरादाबाद: रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या, पुलिस बोली- जल्द सलाखों के पीछे होगा हत्यारा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/07214929/murder-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुरादाबाद, एबीपी गंगा। मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में एक रिक्शा चालक की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव पड़ा देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान मंडी चौक निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने एक स्थानीय युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मझोला थाना इलाके की बुद्धि विहार कॉलोनी में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक युवक का शव देखा। मृतक युवक को गोली मारी गयी थी और शव के बगल में ई-रिक्शा भी मौजूद था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की और मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयाश शुरू कर दिए।
देर रात तक शव की शिनाख्त नहीं हुई तो पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया था। मंगलवार सुबह लाइन पार क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने मृतक युवक की पहचान राजकुमार नाम के युवक के रूप में की। मृतक के परिजनों के मुताबिक मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से राजकुमार की रंजिश चल रहीं थी और पहले भी दो बार राजकुमार के ऊपर हमला हो चुका था।
मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ सिविल लाइन के मुताबिक मृतक की शिनाख्त होने के बाद जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को तलाश किया जा रहा है।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)