बेटी ने दूसरी जाति के युवक से की शादी तो ससुर ने दामाद को उतारा मौत के घाट
पीलीभीत में 'लड़की के पिता और भाई ने मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पिता और भाई ने पहले सरेआम गोली मारी फिर चाकू से गला रेत दिया, जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई।'
![बेटी ने दूसरी जाति के युवक से की शादी तो ससुर ने दामाद को उतारा मौत के घाट young man murder in pilibhit uttar pradesh बेटी ने दूसरी जाति के युवक से की शादी तो ससुर ने दामाद को उतारा मौत के घाट](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/08/27122623/pmurder-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पीलीभीत, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाना कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र में एक युवक को सरेआम मौत के घाट उतार दिया गया। युवक ने दूसरी जाति में प्रेम विवाह किया था। लड़की के घरवाले विवाह के खिलाफ थे और इसे लेकर नाराज भी थे।
आरोप है कि 'लड़की के पिता और भाई ने मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक युवक के परिजनों ने यह आरोप भी लगाया कि 'सचिन की हत्या लड़की के पिता और भाई ने की है। आरोपी पिता और भाई ने पहले सरेआम गोली मारी फिर चाकू से गला रेत दिया, जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई।'
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता हरिनंदन ने अपने बेटे के साथ दामाद सचिन को बहला फुसलाकर रामलीला मैदान में बुलाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं गोली मारने के बाद सचिन का धारदार हथियार से गला रेत उसे घटना स्थल पर छोड़ मौके से दोनों आरोपी फरार हो गए थे।
पुलिस ने शक के आधार पर दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उनकी बेटी ने एक दलित के साथ विवाह कर लिया था जिसके चलते उसने अपने दामाद सचिन की गोली मारकर हत्या कर दी।
पूरे मामले पर एसपी पीलीभीत मनोज सोनकर का कहना है बीसलपुर क्षेत्र में हुई सचिन उर्फ लालू की हत्या मामले में ससुर हरिनंदन सहित उसके पुत्र मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना से जुड़े चार अभियुक्तों की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)