प्रयागराज, एबीपी गंगा। प्रतापगढ़ जिले में पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेलारामपुर गांव में युवक की हत्या कर शव चारपाई से बांध दिया। इसके बाद हत्यारों ने उसे आग के हवाले कर दिया। सुबह ग्रामीणों ने जला हुआ छप्पर देखा तो पास गए। वहां युवक का जला हुआ शव मिला। कुछ दूर पर खून के धब्बे भी मिले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर शव को कब्जे में लेना चाहा तो आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।


बेरहमी से की हत्या


पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बेलारामपुर गांव में रहने वाला विनय प्रकाश सरोज बबलू (35) पुत्र सोमनाथ सुअर पालन करता था। वह रोज की भांति रविवार को भी  सुअरों को लेकर गया था। अक्सर वह गांव से कुछ दूर पर छप्परनुमा घर में रात में रुक जाता था। रविवार की रात भी वह वहीं था। सुबह ग्रामीण उधर से गए तो देखा कि छप्पर जला हुआ है। पास जाने पर चारपाई से बंधा उसका शव झुलसी अवस्था में मिला। शोर-शराबा होने पर परिजनों के साथ ग्रामीण वहां पहुंचे।


परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


परिजनों का कहना है कि बबलू की हत्या करने के बाद उसके शव को हत्यारों ने चारपाई से बांधने के बाद छप्पर को आग के हवाले कर दिया। वारदात स्थल से कुछ दूर जमीन पर खून के धब्बे भी दिखाई दिए। हत्या से परिजनों समेत ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। इसी बीच सूचना पाकर संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ और पड़ताल के बाद पुलिस शव कब्जे में लेने लगी तो लोगों ने विरोध किया।



परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर 


पुलिस कर्मियों की सूचना पर सीओ जिलाजीत चौधरी इंस्पेक्टर अखिलेश प्रताप सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। लोग मौके पर डीएम और एसपी को बुलाने, 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता, शस्त्र लाइसेंस, हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। फिलहाल हत्या का कारण अज्ञात है।