बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में शुक्रवार को हुई हत्या की दो वारदातों से पूरे जिले में हड़कंप मच गया. सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या की वारदात के बाद बिनौली थाना क्षेत्र में भी एक बुजुर्ग को सरिए से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया. इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. इन वारदातों के बाद पुलिस प्रशासन में हड़पंक मच गया.
सरिए से किया गया वार
बुजुर्ग की हत्या गांव के ही एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते की थी. मामला बिनोली थाना क्षेत्र का है जहां पिचौकरा गांव में रहने वाले 65 वर्षीय बृजपाल पुत्र कदम सिंह के सिर में सरिए से वार कर हत्या की गई. बृजपाल की हत्या उस वक्त की गई जब वो खेत से लौट रहा था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. वारदात को अंजाम देने का आरोप गांव में ही रहने वाले पड़ोसी युवक नितिन पर लगा है.
पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह
बृजपाल के बेटे विक्की और सागर बिनौली थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं. मौजूदा वक्त में दोनों जेल में हैं. विक्की ने वर्ष 2012 में बीजेपी के पूर्व विधायक त्रिपाल धामा की हत्या की वारदात को भी अंजाम दिया था. दोनो भाइयों का नितिन के साथ भी झगड़ा बना रहता था जिसके चलते ही बृजपाल की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.
आरोपी गिरफ्तार
मामले को लेकर एएसपी बागपत का कहना है हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले नितिन नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. नितिन ने मामूली विवाद के चलते बृजपाल के सिर में सरिए से वार कर दिया था जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: