Murder in Drug De addiction center in Meerit: मेरठ में नशा मुक्ति केंद्र में हत्या की वारदात से हड़कंप मच गया. वारदात को अंजाम देने के बाद नशा मुक्ति केंद्र में बंद दो आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, मृतक का शव बेड के बक्से से पुलिस ने बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रोहित की दो लोगों से अनबन हुई थी
घटना मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के नशा मुक्ति केंद्र की है. जहां रोहित नाम का शख्स 14 जुलाई को भर्ती कराया गया था. लेकिन वहीं करीब 14 महीने से अपना इलाज करा रहे आलोक और उसके साथी से रोहित की कुछ अनबन हो गई. पिछले काफी दिनों से तनातनी चल रही थी, जिसके बाद देर रात रोहित की गला दबाकर हत्या कर दी गई. उसके शव को पलंग के बॉक्स में बंद कर दिया गया. जिसके बाद आलोक और उसका साथी मौके से फरार हो गए.
हत्या कर बेड के बॉक्स में छिपा दिया ता शव
घटना की जानकारी मिलते ही नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पलंग के बॉक्स से निकाला. पुलिस अधिकारियों की मानें तो रोहित की गला दबाकर हत्या की गई है, जिसके बाद उसका शव छुपाने के लिए बॉक्स में बंद किया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, हत्यारोपी नशेड़ियों की तलाश की जा रही है.
इस पूरे मामले में एसपी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस ने फिलहाल नशा मुक्ति केंद्र के रजिस्टर को कब्जे में लिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है.
ये भी पढ़ें.
Uttarakhand: कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर, 2022 चुनाव की तय होगी रणनीति