Road Accidents In Country: देश में बढ़ती सड़क दुर्घटना एक चिंता का विषय है और इसके पीछे प्रमुख वजह यातायात नियमों का उल्लंघन भी है. इसी कड़ी में वाराणसी में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल वायरल हो रहे इस फोटो में एक युवक दो पहिया वाहन पर 6 बच्चों के साथ जाता नजर आ रहा है. चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस की तरफ से उसे रोककर फटकार लगाई जाती है और चालान काटने के लिए भी कहा जाता है. लेकिन पीछे बैठे बच्चों के आग्रह करने पर चेतावनी देते हुए उस युवक को छोड़ दिया जाता है.
वाराणसी में इन दिनों ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए एक युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस मामले को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा का कहना है कि यह मामला मंगलवार के दिन कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जिसमें एक युवक दो पहिया वाहन से गुजर रहा था. इसके साथ ही वह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए दिख रहा है. दरअसल युवद अपने दो पहिया वाहन पर 6 बच्चों को बैठा कर सवारी कर रहा है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की तरफ से उसे रोक कर चेतावनी देते हुए हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह देकर छोड़ दिया गया. इस दौरान पीछे बैठे बच्चें भी चालान न काटने को लेकर निवेदन कर रहे थे.
'पुलिस अंकल पापा का चालान मत काटिए'
वाराणसी के पंडालो में दुर्गा पूजा और विजयादशमी के पर्व को देखने के लिए लोग अपने परिवार के साथ बाहर घूमते हुए दिखाई दे रहे थे. इस दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की निगाह दो पहिया वाहन पर छह बच्चों के साथ जा रहे एक युवक पर पड़ी. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जब युवक का चालान काटने के लिए तत्परता दिखाई गई, उस दौरान गाड़ी के पीछे बैठे बच्चों ने भी पुलिस से निवेदन किया कि उनके पापा का चालान न काटा जाए. अगली बार वह पूरी तरह से ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी बच्चों की बात को रखते हुए चेतावनी देकर युवक को छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें: Patalkot Train Fire: आगरा से झांसी रूट पर पातालकोट एक्सप्रेस की चार बोगी में लगी आग, सामने आई तस्वीरें