Baghpat Murder: उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) में एक युवक को रात में घर से बुलाया और फिर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. वहीं युवक के परिजन भी भड़क गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस (Police) मौके पर पहुंची जिसके बाद किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम (Post-mortem) के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये घटना बागपत जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के हिलवाड़ी गांव की है. खबर के मुताबिक गांव का रहने वाला 23 साल का विक्की पुत्र स्वर्गीय प्रमोद बुधवार होली के बाद शाम को गांव के रहने वाले अपने दोस्त के बुलाने पर उसके घर गया. देर शाम तक वो उसके साथ घर पर बैठकर ही शराब पी रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद आरोपी शख्स ने विक्की चाकू से हमला बोल किया. उसने विक्की पर चाकू से कई वार किए, जिससे विक्की ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
विक्की की हत्या के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया. इधर काफी देर तक जब विक्की घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुआ और उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी. परिजन जब दोस्त के घर पहुंचे तो विक्की का शव खून से लथपथ पड़ा मिला.
परिजनों ने किया हंगामा
सूचना पर सीओ सविरत्न गौतम, इंस्पेक्टर एनएस सिरोही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विक्की के शव को बिना पंचनामा भरे ही कब्जे में लिया. जिस पर परिजन भड़क गए और पुलिस के साथ उनकी जमकर नोंकझोंक हुई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के पिता की भी करीब 14 साल पहले हत्या कर दी गई थी. विक्की की हत्या भी पुरानी रंजिश से जोड़कर देखी जा रही है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के बेटे समेत 5 शूटरों के नेपाल भागने का शक, पुलिस के सामने पकड़ने की बड़ी चुनौती