पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में नौकरी ठगी का शिकार हुए शख्स ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने खुदकुशी करने से पहले अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वीडियो में युवक ने पीएम मोदी और सीएम योगी से इंसाफ की गुहार लगाते हुए कई बड़े लोगों पर आरोप लगाया है. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना हजारा थाना क्षेत्र के विजय नगर कॉलोनी की है.
नौकरी के नाम पर हुई ठगी
मृतक युवक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है. वीडियो में अभिषेक ने आरोप लगाया कि लखनऊ में कुछ ठगों ने रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर उससे लाखों रुपए की रकम ठग ली. ये रकम उसके पिता और उसने कर्ज पर लोगों से ली थी. नौकरी न लग पाने की वजह से कर्जदारों का काफी दबाब था, जिसकी वजह से उसने खुदकुशी कर ली.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कई बड़े लोगों पर आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
एफआईआर दर्ज
पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश ने बताया कि अभिषेक नाम के शख्स ने खुदकुशी कर ली है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है. मामले में जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: