कन्नौज, एबीपी गंगा। यूपी के कन्नौज जिले में कुछ लोगों द्वारा एक युवक को बांधकर पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीड़ित को एक खंभे से बांधकर कुछ लोग जमकर पीट रहे हैं। युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।  पुलिस का कहना है कि युवक पेशेवर चोर है, वह पहले चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। कन्नौज एसपी का कहना है कि युवक की छवि चाहे जैसी हो, उसे इस तरह पकड़कर पीटना आपराधिक कृत्य है।

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के कुढ़िना गांव के युवक (छोटू) को गांव के ही चार युवकों ने चोरी के आरोप में पकड़ लिया। चारों ने उसे एक खंभे से बांधकर देर रात बुरी तरह पीटा। चारों ने उसकी तब तक पीटाई की, जब तक वो बेहोश नहीं हो गया। इसके बाद चारों आरोपी युवक को सड़क पर फेंककर फरार हो गये। युवक को तालेबानी तरीके से पीटने का वीडियो किसी ग्रामीण ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने घायल युवक को अस्प्ताल पहुंचाया। घायल छोटू ने चारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी कन्नौज का कहना है कि युवक ने चोरी भी की थी, तो उसे इस तरह मारना गलत है। एसपी ने बताया कि जल्द ही चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


यह भी पढ़ें:

ग्रेनो: मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल बदमाश अर्जुन गिरफ्तार, दो फरार; आरोपियों की तलाश जारी

खुद को महाराणा प्रताप का वंशज मानता था ये डाकू, घोड़े का नाम रखा था चेतक