(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amroha: दिनदहाड़े तमंचा लहराते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमरोहा में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों युवक अवैध तमंचे को लहराते हुए बाइक पर जा रहे थे. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के थाना धनोरा क्षेत्र में अवैध तमंचे से फायरिंग करते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवक ने तीन अलग-अलग वीडियो अवैध तमंचे के साथ अपनी फेसबुक पर अपलोड की है. एबीपी गंगा पर खबर चलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों युवकों ने दिनदहाड़े अवैध तमंचे लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था.
बाइक पर बैठकर तमंचा लहरा रहे थे युवक
आपको बता दें कि, पूरा मामला अमरोहा के थाना धनोरा अमरोहा रोड का है, जहां तीन युवक अवैध तमंचा लेकर एक बाइक पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, और दूसरे वीडियो में अवैध तमंचे से हर्ष फायरिंग करता हुआ युवक साफ दिखाई दे रहा है. पिछले 15 दिनों में ऐसे 10 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. हालांकि, एबीपी गंगा पर खबर चलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने अवैध तमंचे सहित दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
15 दिनों में 10 से ज्यादा मामले
लेकिन अमरोहा पुलिस पर सवाल उठना लाजिमी है कि, आखिर 15 दिनों में 10 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, आखिर कौन इन युवाओं को अवैध हथियार हाथ थमा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन भले ही सोता हुआ जागता हो, लेकिन पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे ये युवा, अमरोहा पुलिस के हत्थे चढ़ ही गये. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध तमंचा बरामद कर युवकों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें.
UP: साढ़े तीन साल में भी पूरी नहीं हो सकी पशुधन विभाग में घोटाले की एसआईटी जांच, HC ने जताई नाराज़गी