देहरादूनः सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक दे रहे इस्तीफा, जानिए क्यों पुलिस की नौकरी छोड़ रहे युवा
पहाड़ी युवाओं का पुलिस की नौकरी से मोहभंग होता जा रहा है. अकेले देहरादून में 55 जवानों ने पुलिस की नौकरी छोड़ी है.
देहरादून। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक़ सिर्फ देहरादून ज़िले से ही 55 पुलिस जवानों ने पुलिस की नौकरी छोड़ी है. ये कहा जा सकता है कि ख़ाकी से जवान परेशान चल रहा है और पुलिस की नौकरी छोड़ दूसरे ऑप्शन की तलाश कर रहा है. लगातार देखा जा रहा है की खाकी से जवान परेशान है और नये ऑप्शन की तलाश में है.
अब आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, मात्र देहरादून जिले के करीब 55 पुलिस जवानों ने अपनी नोकरियां छोड़ी हैं. जिसमें कॉन्सटेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस जवान भी शामिल हैं. एबीपी गंगा ने पुलिस की नौकरी छोड़ने वाले लोगों से भी बात की. इस दौरान पता चला की पुलिस में कई प्रकार की समस्याओं के चलते उन्होंने यह क़दम उठाया है. जिसमे 24 घण्टे की ड्यूटी के साथ ही दबाव में काम करने से लेकर परिवार की छोटी-बड़ी खुशियों और दुःख में साथ न होने का भी बड़ा कारण सामने आया है. जिस कारण इन सभी का पुलिस की नौकरी से मोह भंग हुआ है.
डीआईजी ने माना चुनौतियां हैं वहीं इन सभी चुनौतियों और जवान की परेशानियों पर डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि ये सही है कि उनके जवानों को कुछ दिक्कतें हैं. जिनको लगातार दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उनका ये भी प्रयास है कि जवानों का मनोबल बना रहे. इसके लिए भी पुलिस अपनी ओर से पूरी कोशिश करती है. डीआईजी ने ये भी माना कि पुलिस की नौकरी और नौकरियों से काफी चैलेंजिंग है.
खाकी से मोहभंग चुनौती खाकी से मोह भंग होना कहीं न कहीं पुलिस के सामने बड़ी चुनौती बनती जा रही है. जिसको लेकर भले ही प्रयास भी किये जा रहे हों लेकिन जल्द ही जवानों की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर न किया गया तो आने वाले दिनों में यह बड़ी समस्या पुलिस के सामने बन सकती है.
ये भी पढ़ेंः यूपीः सीएम योगी ने दिए पीएसी जवानों को प्रमोट करने के आदेश, अफसर के खिलाफ होगी कार्रवाई
बिहार के नए डीजीपी संजीव सिंघल का है यूपी से खास कनेक्शन, जानिए क्यों मन रहा है संभल में जश्न