अयोध्या: राम मंदिर निर्माण की शुरुआत होने के साथ ही केंद्र सरकार को प्रस्तावित पूर्वांचल राज्य का नाम कौशल रखने और अयोध्या को राजधानी बनाए जाने की मांग को लेकर अयोध्या में तुलसी उद्यान में संतों की एक अहम बैठक हुई. बैठक में अयोध्या के युवा संत शामिल हुए. सभी मे एक सुर में कहा कि भगवान राम की नगरी को राजधानी घोषित किया जाए और पूर्वांचल राज्य को कौशल नाम दिया जाए. इसके लिए संत समाज पूर्वांचल राज्य जन आंदोलन सांस्कृतिक परिषद के माध्यम से सरयू नदी में 11 हजार दीपों का दान करेगा. ये दान मौनी अमावस्या की संध्या पर किया जाएगा.


पूर्वांचल को कौशल राज्य घोषित करने की मांग
बता दें कि, राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या में विकास की गति तेज कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास के लिहाज से विश्व के मानचित्र पर अयोध्या को स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं. संतों ने भी राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होने के बाद अयोध्या को पूर्वांचल की राजधानी बनाए जाने की मांग की है. साथ ही पूर्वांचल को कौशल राज्य घोषित करने की मांग की गई है.


कौशल राज्य की राजधानी बने अयोध्या
पूर्वांचल राज्य जन आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज राही ने बताया कि आंदोलन को सांस्कृतिक आंदोलन बनाने की मंशा से एक रूपरेखा तैयार की गई है. पूर्वांचल राज्य जो प्रस्तावित है उसका नाम कौशल राज्य घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि अयोध्या को कौशल राज्य की राजधानी बनाया जाए. इसको सांस्कृतिक रूप देने के लिए हमने अयोध्या में संत जनों से समर्थन लेना प्रारंभ किया है.




प्रज्ज्वलित किए जाएंगे 11 हजार दीपक
अयोध्या के संत समाज ने एकजुट होकर के हमारी इस मांग का समर्थन किया है. मौनी अमावस्या के मौके पर 11 हजार दीपक प्रज्ज्वलित करने का कार्यक्रम रखा है. लोग भी अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं, हमारा यही प्रयास है. आंदोलन को सांस्कृतिक रूप में आगे बढ़ाते हुए सरकार तक अपनी मांग पहुंचाई जाएगी. राघवेश दास वेदांती ने बताया कि पूर्वांचल राज्य की मांग देश में पिछले सात-आठ वर्षों से चल रही है. पूर्वांचल राज्य का कौशल होना है और अयोध्या राजधानी होगी.


ये भी पढ़ें:



Kumbh Mela 2021: तीन हजार होटलों को कोविड केयर सेंटर बनाएगी सरकार, नाराज कारोबारियों ने किया आंदोलन का एलान


प्रयागराज में ऑपरेशन नेस्तनाबूत ने लगाई हाफ सेंचुरी, अब तक इन बड़े अपराधियों पर हुई कार्रवाई