Etawah News: मां के शादी से इनकार करने पर बीए में पढ़ने वाली युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मोहल्ले के ही सभासद के यहां जाकर युवती ने फांसी लगाई. आर्थिक तंगी के चलते पड़ोस में रहने वाले कटरा साहब खां के सभासद के यहां मृतका काम करने जाती थी. पिछले एक साल से युवती का रिश्ता मैनपुरी के भोंगाव में रिश्तेदारी में चल रहा था. मां ने किसी बात को लेकर शादी से इंकार कर दिया था, जिसके चलते नाराज़ युवती ने पड़ोसी सभासद के यहां जाकर ये खौफनाक कदम उठा लिया.
किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. एसपी सिटी के अनुसार कोई तहरीर किसी के विरुद्ध नहीं दी गई है, फिर भी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में कोई तथ्य सामने आता है उस पर कार्रवाई की जाएगी.
इटावा के कटरा साहब खां में उस वक़्त कोहराम मच गया जब मोहल्ले के सभासद दिलीप दुबे के घर में ही काम करने वाली पड़ोस की एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में सभासद की पत्नी ने मोहल्ले वालों एवं मृतका लक्ष्मी के घर वालों को सूचना देकर फांसी के फंदे पर झूल रही युवती को फंदे से उतारा और युवती को जिला अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सभासद के घर में लगा ली फांसी
घटना कल रात की बताई जा रही है. जब घरवालों के अनुसार बीए में पढ़ने वाली युवती पड़ोस में ही प्रत्येक दिन की तरह सभासद दिलीप दुबे के घर काम करने गई थी. जहां से सूचना आई कि लड़की ने फांसी लगा ली है. घटना के वक्त सभासद के घर में सभासद की पत्नी भी मौजूद थीं, जो कि घर के दूसरे मंदिर पर काम कर रही थी. घटना के बाद मृतका लक्ष्मी की मां ने बताया कि, लक्ष्मी का रिश्ता पिछले एक साल से मैनपुरी के भोगांव में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां बात चल रही थी, लेकिन लड़के वाले शादी को टाल रहे थे. जिसके बाद सयानी लड़की को लेकर मां को चिंता सता रही थी.
ये था पूरा मामला
मां रेखा देवी ने कल सुबह ही अपने बेटों से कहा कि, बहन की शादी में देर हो रही है इसलिए कहीं और रिश्ता कर दिया जाए. जिस बात से लक्ष्मी नाराज हो गई थी. लक्ष्मी की भाभी ने भी यही बात बताई, जिसमें बताया गया कि, लक्ष्मी की मां के द्वारा शादी से इंकार करने पर लक्ष्मी ने संभवत यह कदम उठाया है. फिलहाल मौके पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सभासद दिलीप दुबे का कहना है कि, घटना के वक्त वह घर पर नहीं थे. सूचना पर मैं घर आया, तब तक शव को उतार कर जिला अस्पताल ले जाया गया था. पड़ोसी रेखा देवी एवं उनकी बेटी से बरसों से संबंध काफी बेहतर थे.
वहीं, इस मामले में इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि, परिवारवालों के अनुसार लड़की ने फांसी लगाई है. परिवार की तरफ से किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है. फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई नया तथ्य सामने आता है उस पर उचित कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें.