अमेठी, एबीपी गंगा। यहां अमेठी में महिला पुलिस बैरक से नाबालिग युवती के गायब का मामला सामने आया है. युवती शुक्रवार की रात को बैरक से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई. युवती के गायब होने की बात सामने आने पर कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस लगातार नाबालिग की तलाश में जुटी हुई है. सीओ तिलोई अर्पित कपूर का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है और पुलिस टीम लगातार युवती की तलाश में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है.


दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 5 अगस्त को एक नाबालिग लड़की को गांव का ही एक शादीशुदा युवक भगा कर ले गया. जिसके बाद घरवालों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली. हालांकि, आरोपी को पुलिस गिरफ्तार न कर सकी. बाद में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके पिता को थाने ले आई.


आरोपी के पिता ने ढुंढवाई लड़की
आरोपी के पिता ने पुलिस को कई जगह बताई और अंततः पुलिस ने 17 अगस्त को लड़की का पता लगा लिया. 18 अगस्त को नाबालिग लड़की को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा. साथ में लड़की की मां भी थी. वापसी में पीड़िता को मैजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के लिए कोतवाली में ही रोक लिया गया.


देर रात हुई गायब
पीड़िता के माता-पिता का कहना है कि अगले दिन उन्हें लड़की के साथ मैजिस्ट्रेट के पास जाना था. लेकिन सुबह ही थाने से फोन आया कि लड़की कोतवाली से भाग गई है. मामले की विवेचना कर रहे कोतवाली के एसआई विधान चंद यादव ने बताया कि पीड़ित लड़की महिला आरक्षी अनामिका की सिपुर्दगी में थी लेकिन बीती रात वह महिला बैरिक से फरार हो गई है. सीओ तिलोई अर्पित कपूर का कहना है कि मामला संज्ञान में है. पुलिस टीम लगातार नाबालिग की तलाश में जुटी है. मामले की आला अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है.


ये भी पढ़ेंः


आगराः इलाज के अभाव में मासूम ने तोड़ा दम, लॉकडाउन के चलते बेरोजगार था परिवार

फिरोजाबादः नगर निगम की अवॉर्ड मिलने के एक दिन बाद ही सामने आई लापरवाही, मेनहॉल में गिरने से गई एक की जान