Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि आरोपी ने मोहम्मद कैसर पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. घटना थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की नूर बस्ती में हुई. पुलिस ने हत्या के आरोपी हारून नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
युवक की धारदार चाकू से हमला कर हत्या
बदमाश ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब नूर बस्ती निवासी कैसर अली ज्वैलरी की दुकान खोलने जा रहा था. इसी दौरान पीछे से हारून ने कैसर के गले पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. कैसर ने भी अपनी जान बचाने के लिए हारून के पेट पर चाकू से वार किया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने हमलावर युवक को मौके पर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. मारपीट के बाद उन्होंने हमलावर को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया.
अवैध संबंध बना हत्या का कारण- पुलिस
दूसरी तरफ, लोगों ने घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कैसर को मृत घोषित कर दिया. घटना के पीछे पुलिस ने अवैध संबंधों को कारण माना है. एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद परिजनों के हवाले शव कर दिया जाएगा.
Punjab News: श्रेय लेने के चक्कर में पंजाब सरकार ने की अपनों की किरकिरी, पढ़ें पूरा मामला