उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, गरीबों के नाप पर राशन में जारी गड़बड़ी से था परेशान
उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया.
लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की. युवक ने केरोसीन का तेल डालकर खुद को में आग लगाने का प्रयास किया. हालांकि, इस दौरान विधानसभा की सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों ने वक्त रहते उसे बचा लिया. जानकारी के मुताबिक आत्मदाह करने वाला युवक नरेंद्र मिश्रा राजधानी लखनऊ के ठाकुर गंज का रहने वाला है. पीड़ित नरेंद्र मिश्रा का आरोप है कि उसकी फर्म के नाम पर फर्जी एकाउंट खोलकर 1 करोड़ 25 लाख 83 रु का गबन किया गया है.
आत्मदाह करने वाले युवक का कहना है कि सरकार की ओर से गरीबों के लिए जो राशन का वितरण किया जाता है वह मेरी पत्नी के नाम पर है. उसी फर्म का फर्जी एकाउंट खोलकर रुपये निकाले जा रहे हैं. इस दौरान युवक ने तालकटोरा इंस्पेक्टर पर भी मिली भगत का आरोप लगाया. उसने बताया कि गरीबों के नाप पर राशन में जारी गड़बड़ी से वह परेशान था.
आत्मदाह करने वाले युवक ने बताया कि इंपेक्टर संजय राय ने फर्जी मामले में मुकदमा दर्ज करके मेरी पिटाई की और मुझे जेल भेज दिया. उन्होंने बताया कि खाद्य रशद विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से यस बैंक के अकाउंट से पैसे निकाले जा रहे हैं.
इस दौरान आरोपी ने दावा किया कि आरएफसी नरेंद्र मिश्रा डिप्टी आरमो आदित्य सिंह और एक व एक अन्य अधिकारी ने मिलकर पैसा निकाला है. आरोपी नरेंद्र ने कहा कि सभी सबूत मेरे पास हैं. अगर मुझे न्याय न मिला तो जान देना ही मेरे पास आखिरी ऑप्शन है.