Meerut Fight News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बार फिर से सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से कुछ लोगों ने कथिततौर पर टोपी पहनने के कारण 20 साल के युवक के साथ मारपीट कर दी. फिलहाल यह सारी घटना मेरठ के बच्चा पार्क स्थित एनएएस पीजी कॉलेज की बताई जा रही है. वहीं मारपीट की घटना कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.


जानकारी के अनुसार एक युवक अपने बहन की कॉलेज फीस जमा करने के लिए उसके कॉलेज गया था. जहां पर कुछ लड़कों ने युवक के सिर पर से टोपी हटाने की मांग की और उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. बताया जा रहा है कि साहिल नाम का एक शख्स अपनी बहन के साथ उसके कॉलेज गया था. जहां पर बहन फीस जमा करने काउंटर पर चली गई, उस दौरान भाई पार्किंग के पास खड़ा था.


टोपी पहनने के कारण युवक की पिटाई


पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इसी दौरान कुछ युवकों के एक ग्रुप ने साहिल पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया और सिर पर पहनी टोपी को हटाने की बात कहते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. यह घटना सीसीटीवा में कैद हो गई है. वहीं अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवकों का ग्रुप 20 साल के युवक को गला पकड़कर उसे काबू करने की कोशिश करने के बाद उसकी टोपी को उतारते नजर आ रहा है.


बहन के चिल्लाने पर भागे आरोपी छात्र


पुलिस के अनुसार यह घटना सोमवार को हुई, वहीं साहिल के भाई मोहम्मद इमरान ने मंगलवार रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मोहम्मद इमरान के अनुसार युवकों के ग्रुप ने उसके भाई को टोपी हटाने की मांग करते हुए थप्पड़ों से उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद उनकी बहन के चिल्लाने पर वह सभी वहां से भाग खड़े हुए. फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है.


गलतफहमी के कारण हुआ हमला: एसपी सिटी


पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों पर आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से उकसाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत "अज्ञात" के रूप में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस के अनुसार घटना में कोई धार्मिक एंगल नहीं है. वहीं एसपी सिटी पीयूष कुमार का कहना है कि जांच से पता चला है कि 'हमला गलतफहमी के कारण हुआ, क्योंकि पीड़ित अपना फोन देख रहा था. उसी समय युवकों के ग्रुप ने उनका वीडियो बनाने के शक में उसकी पिटाई कर दी, फिलहाल मामले की जांच जारी है.'


यह भी पढ़ेंः 
UP News: मेरठ पुलिस का अजब कारनामा! पहले युवक की बाइक में रखा तमंचा, फिर लिया हिरासत में, CCTV से हुआ खुलासा