Youth Beaten up in Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र से एक दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक को दो लोग बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. हेरानी की बात तो ये है कि आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे और पिटाई का वीडियो बनाते रहे. पिटते हुए युवक को बचाने की हिम्मत किसी में नहीं हुई. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. 


चल रहा था पुराना विवाद 
जानकारी के अनुसार थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र की संगम विहार (बेहटा हाजीपुर) गली नंबर 10 में रहने वाले राहुल पुत्र खुशीराम का पड़ोस में ही रहने वाले कुछ लोगों से कोई पुराना विवाद चल रहा है. जिसे लेकर दूसरे पक्ष के दो लोगों ने राहुल की लाठी-डडों से जमकर पिटाई की. 


तमाशबीन बने रहे लोग 
आश्चर्य की बात ये है कि राहुल की पिटाई गली के अंदर ही की जा रही थी और आसपास के लोग तमाशबीन बने देखते रहे. पड़ोस के लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. जैसे ही मामला पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा तो तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन पर पड़े राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 


पुलिस कर रही है कार्रवाई 
मामले को लेकर एसपी देहात ने बताया कि सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया. उन लड़कों को चिन्हित कर लिया गया है जिन्होंने पिटाई की है. पीड़ित युवक राहुल का मेडिकल करा दिया गया है. मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पूर्व में भी इनके बीच कुछ विवाद था जिसको लेकर मारपीट हुई है. कार्रवाई जारी है. 


बच्चे को पीटा गया 
बता दें कि, हाल ही में यूपी के महराजगंज से भी ऐसा ही दिलदहला देने वाला मामला सामने आया था. नौतनवा थाना क्षेत्र में स्थित मंडी समिति परिसर में रखें गेहूं के भंडार में जमीन पर बिखरे लगभग 5 किलो गेहूं लेकर अपने घर जा रहे लगभग 9 वर्षीय एक गरीब बच्चे पर चोरी का आरोप लगाते हुए मंडी समिति के कर्मचारियों और मजदूरों ने उसे पेड़ से बांधकर पीटा था. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची थी. वहीं, राज्य बाल संरक्षण आयोग ने घटना का संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की बात कही थी.



ये भी पढ़ें: 


UP Politics: संजय निषाद के बदले सुर, कहा- बीजेपी से कोई नाराजगी नहीं मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव


उत्तराखंड में आफत की बारिश जारी, सीएम धामी बोले- 24 घंटे अलर्ट पर रहें अधिकारी