कासगंज में युवक को जिंदा जलाया, साजिश में शामिल थी पत्नी, पढ़ें हैरान करने वाली खबर
यूपी के कासगंज में एक युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है. मृतक का डाईंग डिक्लेरेशन सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. थाना सोरों छेत्र के पहाड़पुर गांव में तीन लोगों ने एक 25 साल के युवक अमित के पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. पहले तो कासगंज पुलिस कहती रही कि युवक ने गृह क्लेश के चलते खुद ही आग लगा ली है लेकिन मृत युवक ने अपनी मौत से पहले दिए डाईंग डिक्लेरेशन में खुलासा किया है कि उसको राकेश उर्फ बंटू, गट्टूआ, हेमन्त और मृतक की पत्नी संगीता ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया है. मृतक का डाईंग डिक्लेरेशन सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
पिता ने दी तहरीर मृतक युवक अमित की तरफ से दिए गए डाईंग डिक्लेरेशन से जो सच्चाई सामने निकल कर आई है वो रोंगटे खड़े कर देने वाली है. अमित ने पुलिस को दिए अपने डाईंग डिक्लेरेशन में मृत्यु पूर्व कैमरे पर कहा है की उसको राकेश उर्फ बंटू, गट्टूआ, हेमन्त और उसकी पत्नी ने पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया है. मृतक के पिता सुरेश चंद्र ने सोरों कोतवाली में दी तहरीर में तीनों आरोपियों के साथ-साथ मृतक के ससुर राम स्वरूप को भी नामित किया है.
मजदूरी करता था मृतक फिलहाल पुलिस वीडियो सामने आने के बाद मृतक के पिता की तरफ से दी गयी तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है. मृतक मजदूरी करता था. ये घटना शनिवार शाम 6.30 की बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में राकेश उर्फ बंटू और गट्टूआ को गिरफ्तार कर लिया है.
भट्टे पर काम करती थी पत्नी मृतक अमित के पिता सुरेश चंद्र का कहना है कि आरोपी राकेश उर्फ बंटू और गट्टूआ ठेकेदार हैं. उन्होंने ही अमित की शादी संगीता से कराई थी. मृतक की पत्नी भट्टे पर काम करती थी. ये लोग अमित को वहां पर बुलाकर ले गए. पत्नी ने भी गाली गलौज की और फिर इन लोगों ने पेट्रोल डालकर अमित को जिंदा जला दिया. पिता ने जलाने से पूर्व पिटाई लगाने का भी आरोप लगाया है.
पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस शुरू से ही पर्दा डालने की असफल कोशिश करती रही. कासगंज के एसपी मनोज कुमार सोनकर ने मामले के मीडिया में तूल पकड़ने के बाद मीडिया कर्मियों से सीधे बात न करके बाइट एसपी पीआरओ ग्रुप पर भेजी है. जिसमें वो पूरे मामले में लीपापोती करते हुए कहते हैं कि मौके पर साथी मजदूरों ने बताया कि पत्नी से मृतक का काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी वजह से मृतक ने खुद को आग लगाई है जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने कहा कि तहरीर और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: