Farrukhabad News: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जहां अमृतपुर क्षेत्र में सगाई से एक दिन पहले एक युवक का शव कथित तौर पर पेड़ से लटकता मिला. पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने सोमवार को बताया कि अमृतपुर थाना क्षेत्र के मोकुलपुर गांव के निवासी अंकित (18) का शव रविवार को गांव से बाहर कथित तौर पर एक पेड़ से लटकता मिला.


पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि परिवार वालों का कहना है कि अंकित की सोमवार को सगाई होनी थी. रविवार को जब वह खरीदारी करके लौटा, तो उसे किसी व्यक्ति ने फोन करके बाहर बुलाया. उसके बाद शाम को उसका शव संदिग्ध हालात में एक पेड़ से लटकता मिला. उन्होंने बताया कि वह एक छात्र था. मामले की जांच जारी है. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला फर्रुखाबाद के अमृतपुर क्षेत्र का है, जहां परिजनों के मुताबिक अंकित की सगाई की तैयारियां चल रही थी और युवक शॉपिंग करके लौटा ही था कि अचानक उसके पास किसी का फोन आ गया. इसके बाद वह बाहर चला गया, जब बेटा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इधर-उधर खोजना शुरू कर दिया. इसके बाद सीधे बेटे की मौत की खबर सामने आई और उसका शव पेड़ से लटकता हुआ मिला.


पुलिस ने अंकित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मोकुलपुर गांव के निवासी अंकित (18) का शव रविवार को गांव से बाहर कथित तौर पर एक पेड़ से लटकता मिला. परिवार वालों का कहना है कि रविवार को जब वह खरीदारी करके लौटा, तो उसे किसी व्यक्ति ने फोन करके बाहर बुलाया. उसके बाद शाम को उसका शव संदिग्ध हालात में एक पेड़ से लटकता मिला. 


यह भी पढ़ें:-


योगी आदित्यनाथ से मिले क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, यूपी के मुख्यमंत्री ने खास अंदाज में दी जानकारी