Meerut Harsh Firing: मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात घुड़चढ़ी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक किशोर की मौत हो गई. घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक के परिजनों ने रंजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. 


तमंचे से शुरू कर दी फायरिंग 
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात खिवाई गांव में कश्यप समाज के एक युवक की घुड़चढ़ी का समारोह हो रहा था. आरोप है कि इसी दौरान गांव का रहने वाला सुरेंद्र उर्फ कल्लू ठाकुर हाथों में तमंचा लहराते हुए घुड़चढ़ी में डांस करने लगा. इससे पहले कि कोई कुछ समझता सुरेंद्र ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गोली लगने से 16 वर्षीय सुमित कश्यप और अंकुर घायल हो गए. घटना के चलते बारात में हड़कंप मच गया, इसी बीच आरोपी मौके से फरार हो गया.
 
मातम में बदली खुशियां 
ग्रामीणों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अंकुर की गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सुमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 
एसएसपी मेरठ ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोपी पर रंजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 



ये भी पढ़ें: 


CM योगी बोले- प्रधानमंत्री की प्रेरणा से नई ऊंचाई छू रही है काशी, कोरोना काल में भी चिंता की


बच्चों की आंख तेजी से खराब कर रही है ऑनलाइन पढ़ाई, मेडिकल कॉलेज की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा