रायफल चोरी का मामला: आरोपी को घर से उठाकर ले गई थी पुलिस, कथित पिटाई से अस्पताल में मौत
उत्तराखंड पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का मामला सामने आया है. युवक बिजनौर का रहने वाला था. उसकी मौत के बाद परिजनों ने जाम लगा दिया.
उत्तराखंड के कालागढ़ झिरना रेंज से वन आरक्षी की रायफल चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया था. आरोप है कि चारों युवकों को थाने में बेरहमी से पीटा गया. पुलिस की पिटाई के कारण एक की मौत हो गई है. युवक बिजनौर के जिला अस्पताल में भर्ती था. युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया.
क्या है मामला?
दरअसल, यूपी-उत्तराखंड की सीमा से सटे कालागढ़ की झिरना रेंज में वन आरक्षी दीपक कुमार की 14 जुलाई को सरकारी रायफल चोरी हो गई थी. वन विभाग ने बिजनौर के फतेहपुर धारा इलाके के रहने वाले सोनू कुमार और तीन अन्य लोगों पर शक जताया था. कालागढ़ थाने की पुलिस चारों को घर से चार दिन पहले पूछताछ के लिए थाने लाई थी.
उत्तराखंड पुलिस ने चारों से काफी सख्ती से पूछताछ की, लेकिन रायफल का सबूत नहीं मिला. जिसकी वजह से पुलिस ने 18 जुलाई को अज्ञात लोगों के खिलाफ रायफल चोरी करने का मुकदमा पंजीकृत किया. वहीं, युवकों के परिजनों व इलाके के लोगों ने आरोप लगाया है पुलिस ने थाने में बेरहमी से सोनू कुमार की पिटाई की. पुलिस ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.
बुरी हालत में उसे अफज्जलगढ़ की सीएचसी में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत ज़्यादा नाज़ुक होता देख ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, शुक्रवार तड़के सोनू की मौत हो गई. सोनू की मौत के बाद उसके परिजनों ने कालागढ़ थाने के गेट के बाहर शव को रखकर जाम लगा दिया.
ये भी पढ़ें: