भीषण गर्मी ने ली युवक की जान, पारा पहुंचा 43 के पार, गर्म हवाओं के थपेड़ों से जीना हुआ मुहाल
इटावा में खुशी का माहौल उस वक्त गम में बदल गया जब बारात में दूल्हे के चचेरे भाई की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
इटावा, एबीपी गंगा। यूपी में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सूरज की तपिश आग बनकर जमीन पर गिर रही है। इटावा में गर्मी की वजह से एक युवक की जान चली गई। दरअसल, जिले के एक गांव में बारात आई थी। खुशी का माहौल उस वक्त गम में बदल गया जब बारात में दूल्हे के चचेरे भाई की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पहले उसके पेट में दर्द हुआ फिर उल्टियां होने लगीं। जब तक उपचार के लिए भाग-दौड़ की गयी तब तक उसने दम तोड़ दिया।
जनजीवन प्रभावित
दरअसल, नगला महादेव थाना पचोखरा जिला फिरोजाबाद से सुभाष पुत्र मेघा सिंह की बारात यहां सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा में बदले सिंह के यहां आई थी। इसमें सुभाष का चचेरा भाई 19 वर्षीय मिंटू पुत्र अनार सिंह आया था। रात में शादी के रस्मों के दौरान मिंटू को पेट में दर्द की शिकायत बढ़ गई। कुछ देर बाद उसको उल्टियां होने लगीं। परिजनों जिला अस्पताल लाए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। इन दिनों से पेट में मरोड़, दर्द और उल्टियों की शिकायतें बढ़ने लगी हैं। इटावा में भीषण गर्मी से समान्य जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।