गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अर्थला निवासी सोनू ने पुलिस की पिटाई से क्षुब्द होकर 16 दिन पहले अपने शरीर को आग के हवाले कर दिया था. लंबे उपचार के बाद दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में उसकी मौत हो गई है. सोनू की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
मामले पर मृतक सोनू की मां पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. परिजनों का कहना है कि हिंडन चौकी के सिपाहियों ने ही सोनू की  पिटाई की थी जबकि, उसकी कोई गलती नहीं थी. इस बात से वो बहुत आहत हो गया था. अस्पताल में ठीक से उपचार भी नहीं हुआ.  हिंडन चौकी के पुलिसवालों उन पर समझौते का दवाब बनाया. रोती बिलखती मां ने दर्द बयां करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.  


जांच करवा ली जाएगी 
पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ''आपके (एबीपी गंगा) माध्यम से पता चला है कि परिजन आरोप लगा रहे हैं, ये घटना 16 दिन पहले की है. ऐसी सूचना मिली थी सोनू नाम के युवक ने अपने आप को आग लगा ली है. तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस ने  उसे उपचार के लिए अस्पताल लिए भेज दिया था. अब सोनू की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई है.'' उन्होंने कहा कि अब मामले को लेकर परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं, इसकी जांच करवा ली जाएगी. अगर ऐसा कुछ निकलकर आता है तो कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: 


UP New DGP: यूपी को जल्द मिलेगा नया डीजीपी, रेस में ये तीन नाम चल रहे आगे