मेरठ. मेरठ में सैकड़ों युवाओं की टोली ने सोशल मीडिया को लोगों की जान बचाने का ज़रिया बना लिया है. इन लोगों ने हर ब्लड ग्रुप के युवाओं को अपने सोशल मीडिया ग्रुप से जोड़ा और फिर शुरू हो गया लोगों की ज़िन्दगी बचाने का सफर. वक्त पर जिस भी मरीज़ को ख़ून की ज़रुरत होती है और किसी कारणवश उन्हें ब्लड नहीं मिल पाता तो वो इस ग्रुप के युवाओं से संपर्क साधते हैं और उन्हें जीवनदान मिल जाता है. अब तक युवाओं की इस टोली ने साठ से सत्तर लोगों का जीवन अपना खून देकर बचाई है.


सोशल मीडिया पर बनाया ग्रुप


कोरोना काल में खून की वजह से जान गंवाने वाले मरीजों ने इन युवाओं को ऐसा झकझोरा कि इन्होंने संकल्प लिया कि वो अपना खून देकर लोगों की जिंदगी बचाएंगे. सोशल मीडिया का इस ग्रुप ने जिस तरह से प्रयोग किया है, आज वो मिसाल बन गई है.



200 लोगों को जोड़ा


युवाओं की एक टीम एक कॉल आते ही यह ज़रूरतमदों के लिए रक्तदान करने दौड़ पड़ती है. महज़ तीन महीने में इन लोगों ने 200 से ज्यादा युवाओं को अपनी टीम में जोड़ा. इस टीम में विभिन्न ब्लड ग्रुप वाले युवाओं का डाटा बैंक तैयार किया गया है. मार्च में कोरोना संक्रमण बढ़ने के दौरान जिले में रक्तदान का प्रतिशत घट गया था जिसके चलते ब्लड बैंकों में खून की कमी हो गई. ऐसे में बागपत रोड निवासी युवाओं ने ठाना कि जरूरतमंदों को खून की कमी नहीं होने देंगे. युवा बताते हैं कि यदि किसी को मेरठ में खून की जरूरत है तो वह 7037743743 पर कॉल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें.


भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद प्रयागराज के एसएसपी पर गिरी गाज, सस्पेंड किये गये


यूपी में रविवार को भी खुलेंगे बाजार, वीकेंड लॉक डाउन अब नहीं, जानें नये दिशा निर्देश