बागपत में दिनदहाड़े युवक की हत्या, आरोपियों ने कहा- ले लिया भाई की मौत का बदला
यूपी के बागपत जिले में एक शख्स की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. मृतक तीन माहीने पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.
बागपत: बड़ौत शहर में दिनदहाड़े हत्या के आरोपी युवक की गोलियों बरसाकर हत्या कर दी गई. वारदात को सरेआम अंजाम दिया गया है. गोली मारने के बाद हत्यारों ने कहा कि उन्होंने अपने भाई की हत्या का बदला ले लिया है. उधर, पुलिस घटना के बाद मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक तीन माह पहले ही हत्या के मुकदमे में जेल से जमानत पर छूटकर आया था.
तीन गोलियां मारी गईं दाहा गांव का रहने वाला राशिद बाइक पर किसी काम से बड़ौत शहर में आया हुआ था. इसी दौरान बाइक पर तीन युवक आए. एक युवक बाइक पर खड़ा रहा जबकि दो युवकों ने राशिद को एक के बाद एक तीन गोलियां मारीं, जो उसके पेट में लगीं. राशिद मौके पर ही लहूलुहान हालत में गिर पड़ा और दम तोड़ दिया गया. इस दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
ये थी वजह हत्या के पीछे कारण सामने आया है कि 25 मई 2018 को बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के दाहा गांव में पप्पन नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी, जिसमें कई लोग घायल भी हो गए थे. हत्या के मुकदमे में राशिद को भी नामजद कराया गया था, जिसके बाद वो जेल चला गया था और तीन माह पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: