Meerut Murder Case: मेरठ में सोमवार को युवक की छोटे भाई और पिता ने तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी. सनसनीखेज वारदात जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर मवाना थाना क्षेत्र के गांव सठला में हुई. मृतक की पहचान 26 वर्षीय फिरोज के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये. गोली की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ लग गई. रिश्ते का कत्ल होने से गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है. वारदात को अंजाम देने का आरोप छोटे भाई और पिता पर लगा है. पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपियों का पता लगाने में जुटी है.
भाई और पिता ने फायरिंग कर की हत्या
घटनास्थल से सबूत जुटाकर सुरक्षित कर लिया गया है. परिजनों से पूुछताछ के बाद पुलिस की प्राथमिकता आरोपियों का सुराग लगाने की है. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि आज सुबह मवाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव सठला में 26 वर्षीय फिरोज नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वारदात की सूुचना पाकर पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई. शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि फिरोज ने कुछ साल पहले अलीना नाम की युवती से अदालत में विवाह किया था.
फिरोज की शादी से खुश नहीं थे परिजन
फिरोज के परिजन शादी से खुश नहीं थे. उन्होंने अलीना से शादी करने पर आपत्ति जताई थी. कमलेश बहादुर ने आगे बताया कि अलीना के नाम गांव में कुछ जमीन थी. जमीन को बेचने का दबाव फिरोज पर पिता मुस्लिम और छोटा भाई जैद डालते थे. आज दोपहर जमीन को बेचने के विवाद में हमलावर भाई और पिता ने फिरोज की गोली मारकर हत्या कर दी. मवाना पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के आरोपी हमलावरों की गिरफ्तारी की कोशिश में पुलिस लगी हुई है.
UP News: यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई, 6 जिलों से 74 रोहिंग्या किए गिरफ्तार