UP: रात में सोते हुए शख्स को सीने में मारी गई गोली, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नांदादेव गांव में बीती रात एक युवक कमल बाबू चौहान की उसी के पशु बाड़े में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बांदा में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं. अपराधी ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. हाल ही में 14 वर्षीय अमन त्रिपाठी की मौत की गुत्थी पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई थी कि युवक की हत्या का ये ताजा मामला सामने आया है.
दरअसल, पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नांदादेव गांव का है जहां पर बुधवार की रात एक युवक कमल बाबू चौहान की उसी के पशु बाड़े में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी. जब सुबह कमल बाबू चौहान बाड़े से घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने बाड़े में जाकर देखा तो कमल बाबू के ऊपर रजाई पड़ी थी. जब परिजनों ने रजाई हटायी तो कमल का खून से लथपथ शव चारपाई पट पड़ा था. उसके सीने में गोली लगने का घाव था और नाक और मुंह से खून बह रहा था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद भारी पुलिस बल, फोरेंसिक टीम और डॉग स्कावॉयड के साथ पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल में पहुंच गए. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. वहीं, आसपास के क्षेत्रों में भी इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- हम जब समाजवादी पार्टी में थे तो...
UP Election 2022: यूपी में महिलाओं को 40% टिकट देगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया